मिठाई के साथ तौला डब्बा, लगा एक लाख से ज्यादा जुर्माना
LP Live, Muzaffarnagar: भोले-भाले लोगों को चूना लगाने वाले मिठाई विक्रेताओं पर विधिक माप विज्ञान विभाग ने कार्रवाई की है। विधिक माप विज्ञान विभाग ने जांच के बाद 15 मिठाई विक्रेताओं पर कारवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। यह मिठाई विक्रेता ग्राहकों को मिठाई के दाम में ही डब्बा भी तौलकर दे रहे थे, जिसकी शिकायत के बाद निरीक्षक ने जुर्माना लगाया।
जनपद में छोटे-बड़े मिठाई विक्रेता ग्राहकों को मिठाई के रेट बताकर उसी रेट में मिठाई का डिब्बा भी तौलकर दे रहे हैं। मिठाई विक्रेताओं की इस चालाकी का शिकार अधिकांश ग्राहक होते हैं, लेकिन कुछ जागरूक ग्राहकों ने दुकानदारों से इसका विरोध किया। मिठाई विक्रेताओं द्वारा नहीं मानने पर ग्राहकों ने आनलाइन और आफलाइन शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच की गई। विधिक माप विज्ञान विभाग के निरीक्षक ने जांच के बाद मुजफ्फरनगर के ऐसे 15 मिठाई विक्रेताओं पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दायरे में आने वाले यह मिठाई विक्रेता मुजफ्फरनगर शहर के साथ बुढ़ाना क्षेत्र के है, जिसमें कई बड़े मिठाई विक्रेताओं के भी चालान हुए हैं। विधिक माप विज्ञान विभाग के निरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 में मिली शिकायतों के आधार पर मिठाई विक्रेताओं पर जुर्माना लगा है। इसमें बड़े और छोटे दुकानदार भी शामिल है। 15 मिठाई विक्रेताओं पर एक लाख एक हजार रुपये का जुर्माना लगा, जिसमें प्रतिएक पर पांच से 10 हजार रुपये जुर्माना लिया गया है।