शिक्षकों ने डीआइओएस कार्यालय पर बुलंद की हक की आवाज


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठाई। शासन तक आवाज पहुंचाने के लिए डीआइओएस को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर डीआइओएस कार्यालय पर शिक्षकों का धरना सुबह 11 बजे शुरू हुई। विद्यालय का अवकाश होने के साथ ही धरने पर शिक्षकों की भीड़ बढ़ती गई। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष एवं डीएवी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव ने कहा कि हमारी 16 मांगे है, जिसके लिए हम सब संघर्षरत है। उन्होंने अवगत कराया कि नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिले, वित्तीयविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, एनपीएस के भुगतान, समस्त प्रकार के अवशेषों को भुगतान वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, सामूहिक बीमा को पुन: चालू किया जाना, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति आदि कार्य हो। धरने के बाद डीआइओएस को ज्ञापन दिया गया। धरने पर हेमंत बिश्नाई, सुनील त्यागी, मानपाल सिंह, सारिका जैन, राकेश कुमार, विनोद कुमर, जितेंद्र कुमार, संजीव जावला, विरेंद्र सिंह, योगेश तोमर, अमित कुमार जैन, राजेद्र कुमार, शिव कुमार यादव आदि शिक्षक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
