मैक डोनाल्ड में कुछ दिन बंद हुआ टमाटर का यूज

LP Live, Desk: दिल्ली के कनाट प्लेस मैक डोनाल्ड (McDonald’s) से लेकर अन्य जगह पर टमाटर का यूज फिलहाल के लिए बंद किया गया है। इसके लिए पोस्टर भी गेट पर लगा दिए गए है। इसकी वज़ह बरसात के कारण कीड़ा एवं फंग्स की बताई जा रही, लेकिन टमाटर के अधिक बढ़े दाम भी कारण हो सकता है।

देश की राजधानी दिल्ली सहित जगह-जगह खुले मैक डोनाल्ड में टमाटर के प्रयोग को फिलहाल बंद किया है। इसके पीछे ग्राहक टमाटर के बढ़े दाम मान रहे हैं, जबकि बरसात के कारण टमाटर में कीड़ा एवं फंग्स की समस्या का दावा करते हुए बंद करने की वजह बताई जा रही है। बकायदा मैक डोनाल्ड के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें टमाटर नहीं मिलने की बात लिखी गई है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित मंसूरपुर नमस्ते द्वार होटल के परिसर में हल्दीराम, मैक डोनाल्ड रेस्टाेरेंट के संचालक आसिफ सिद्दीकी ने बताया कि मैक डोनाल्ड ब्रांच को छोड़कर सभी स्थानों पर टमाटर का प्रयोग हाे रहा है। मैक डोनाल्ड प्रशासन के अनुसार बरसात के मौसम में देशभर में अपनी सभी ब्रांच में टमाटर का प्रयोग नहीं करते हैं। रेस्टारेंट में उच्च कोटि का टमाटर प्रयोग होता है। इन दिनों टमाटर के जल्द खराब होने के साथ उसमें कीड़ा, फंग्स आदि लग जाती है। जिस कारण बीमारी का खतरा है। इसके चलते जुलाई और मध्य अगस्त तक टमाटर को रेस्टोरेंट में प्रतिबंध रखते हैं।
