
LP Live, Muzaffarnagar: शिक्षा मित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले सोमवार को मुजफ्फरनगर में शिक्षामित्रों की बैठक हुई। इसके बाद शिक्षा मित्र कचहरी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी भेजा गया। इसमें टीईटी और सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों ने वेतनवृद्धि सहित नियमित करने की मांग उठाई।


शिक्षा मित्रों की बैठक की अध्यक्षता समिति की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने की। इस अवसर पर शिक्षा मित्रों द्वारा अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर एक पोस्टर अभियान भी चलाया गया। बैठक में सरिता सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में लगभग 50,000 ऐसे शिक्षा मित्र हैं, जिन्होंने टीईटी अथवा सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और सभी आवश्यक शैक्षिक मानकों को पूरा करते हैं, इसके बावजूद उन्हें आज भी अल्प मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है। यह शिक्षा मित्र न केवल विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। सरिता सिंह ने कहा कि जैसे उत्तराखंड में शिक्षा मित्रों को नियमित कर उन्हें स्थायित्व और सम्मानजनक जीवन दिया गया, उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपने शिक्षा मित्रों के साथ न्याय करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इन शिक्षा मित्रों को नियमित करने की मांग की। इसके बाद डीएम के नाम दिए ज्ञापन में भी इन मांगों का उल्लेख किया गया। बैठक में अजय, रोविन कुमार, रविन्द्र सैनी, सुरेखा, चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे।












Total views : 90263