जिला अस्पताल में हंगामा, भाकियू महात्मा टिकेत ने दिया धरना
LP Live, Muzaffarnagar: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाहै,। भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारियों ने अस्पताल कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। देर रात से चल रहा धरना शनिवार सुबह तक जारी रहा। धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने अस्पताल में तालाबंदी की चेतावनी दी है।
बुढ़ाना के गावं जौला में शुक्रवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। घायल इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे। इस दौरान एक बच्ची और दो युवकों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारियों ने सुविधा शुल्क की मांग की। इसके विरोध में वहां हंगामा हो गया। घायलों की तरफ से भाकियू महात्मा टिकैत के युवा मंडल अध्यक्ष अनुभव त्यागी, साकिर आदि मौके पर पहुंच गए और इमरजेंसी में ली जा रही रिश्वत का विरोध करते हुए धरना दे दिया। रात में जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योंगेद्र त्रिखा धरने पर बैठे लोगों से वार्ता के लिए पहुंचे। अनुभव त्यागी ने बताया कि कर्मचारियों ने घायलों से 9 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगा था, लेकिन चार हजार रुपये ले लिए थे, जिसे डा. योगेंद्र त्रिखा से वापस कराए। युवा मंडल अध्यक्ष अनुभव त्यागी ने बताया कि यदि वरिष्ठ अधिकारी वार्ता के लिए नही आते हैं, जिला जिला अस्पताल में तालाबंदी की जाएगी।