
LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए कार्यालय में शुक्रवार की शाम भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को कार्यालय में बंधक बना लिया और कार्यालय परिसर में पत्तियाँ डालकर धुंआ कर दिया। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों की सांसे अटक गई। इसके बाद बीएसए से भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ को सम्मान देने सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई। जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने दोनों तरफ से सम्मान कायम करने की बात कर धरना समाप्त कराया।


भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामरतन पदाधिकारियों के साथ बीएसए कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएसए पर अभद्र व्यवहार और शिक्षकों की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए धरने दे दिया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और प्रदर्शन ने बड़ा रूप ले लिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कार्यालय खुलवाकर कर्मचारियों को राहत दी। इसके बाद भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी आदि पदाधिकारियों ने बीएसए से वार्ता करने का प्रयास किया। कई मुद्दों पर किसान और बीएसए उलझ गए। इसके बाद बीएसए ने अपने कर्मचारियों से वार्ता की और भाकियू पदाधिकारियों से कई बातों पर निर्णय लिया। इसके बाद बीएसए ने अपनी बात रखी, लेकिन सहमति नहीं बनी। इसके बाद आक्रोशित पदाधिकारियों का धरना देर रात तक जारी रहा। बीएसए ने प्रदर्शनकारियों के बीच दोबारा पहुंचकर जिलाध्यक्ष की बातों पर सहमति जताई, जिसके बाद धरना समाप्त किया।

BSA ने की अपील: धरने के दौरान BSA संदीप कुमार ने अपील कि, शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यालय में अधिकारी के सम्मान रखे। हमारे साथ वह भी शिक्षकों की मर्यादा का ध्यान रखें। इससे कोई उलझन पैदा नहीं होगी।











Total views : 95038