
कांग्रेस नेतृत्व को इस्तीफा भेजकर दिया झटका, पूर्व विधायकों समेत 72 नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
लोकपथ लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी बसपा प्रमुख मायावती के भरोसेमंद और नजदीकी नेताओं में शुमार रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कांग्रेस भी रास नहीं आई। उन्होंने अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। यूपी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।


बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज और मायावती के करीबी नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। यूपी के अगले विधानसभा चुनाव से पहले अब उन्होंने कांग्रेस का भी दामन छोड़ दिया। नसीमउद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने से यूपी की सियासत में हलचल का माहौल है, क्योंकि मुस्लिम सूुदाय में उनकी अच्छी खासी पैठ मानी जाती है और इसी कारण से कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल किया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी में उन्हें संगठन या फिर चुनावों में कांग्रेस नेतृत्व से उन्हें ज्यादा तव्वजों नहीं मिली, जिसका असर उनके राजनीतिक करियर पर पड़ता नजर आने लगा।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उनके साथ ही पूर्व विधायक फरहत हसन उर्फ हाजी शब्बन, पूर्व एमएलसी हुस्ना सिद्दीकी, पूर्व विधायक राम जियावन, अफजल सिद्दीकी, समरपाल सिंह, नसीम खां, और नसीम सिद्दीकी आदि 72 नेताओं ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है, जो यूपी की सियासत के हिसाब से कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।











Total views : 194815