अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

यूपी उपचुनाव: नौ सीटों के लिए बुधवार को मतदान, किस सीट पर कितने प्रत्याशी व वोटर! पढें

नौ सीटों पर 90 प्रत्याशियों की दांव पर सियासी किस्मत

चुनाव मैदान में उतरे 29 दागी और 43 करोड़पति उम्मीदवार
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश की रिक्त दस सीटों में नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर बुधवार को मतदान होगा। इन नौ सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 29 आपराधिक छवि वाल प्रत्याशियों तथा 43 करोड़पति प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। करोड़पति प्रत्याशियों में मिर्जापुर की मझवां सीट से भाजपा की उम्मीदवार सुष्मिता मौर्य और मुजफ्फरनगर की मीरापुर से सपा की संबुल राणा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को होने वाले उप चुनाव में 12 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं। इनमें सबसे ज्यादा गाजियाबाद सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मिर्जापुर की मझवां सीट पर 13, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 12-12, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 11-11, मैनपुरी की करहल सीट पर सात, अलीगढ़ की खैर व कानपुर नगर की सीसामाऊ सीट पर 5-5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने सबसे ज्यादा अपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों पर दावं खेला है। जबकि सपा व बसपा ने सबसे ज्यादा 8-8 करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी नैया पार करने की रणनीति अपनाई है।

भाजपा ने उतारे सर्वाधिक दागी
यूपी के उपचुनाव में 29 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमें विचाराधीन हैं, जिनमें भाजपा के 8 में से 6, 25 निर्दलीयों में पांच, सपा के नौ में से चार, आजाद समाज पार्टी के 8 में चार, बसपा के नौ में 2, एआईएमआईएम के तीन में 2, रालोद के एक में एक के अलावा अन्य पांच दलों के सभी प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। इन 29 दागियों में 24 प्रत्याशियों के खिलाफ संगीन धाराओं में हत्या, हत्या का आरोप, धोखाधड़ी, बलात्कार, महिलाओं के प्रति अपराध, अपहरण जैसे आरोपों में मुकदमें विचाराधीन हैं।

दूसरे पायदान की अमीर प्रत्याशी संबुल राणा
उपचुनाव में उतरे करोड़ प्रत्याशियों में मिर्जापुर की मझवां सीट से भाजपा की उम्मीदवार सुष्मिता मौर्य 50 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशियों की फेहरिस्त में शामिल है। जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर से सपा की संबुल राणा 40 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर है। मीरापुर से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले प्रत्याशियों में गाजियाबाद सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश चन्द्रा 18 हजार तथा प्रयागराज की फूलपुर से रीता विश्वकर्मा 27 हजार की संपत्ति की मालिक हैं।

चुनाव आयोग की तैयारी
उत्तर प्रदेश में आगामी 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए आयोग ने चुनाव के समय से लेकर सुरक्षा इंतजाम तक की सारी जानकारी मुहैया करा दी है। वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़गड़ी से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है। शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

किसी सीट पर कितने मतदाता
1. मीरापुर सीट-कुल 3,24,571 मतदाता(1,71,912 पुरुष और 1,52,644 महिला)।
2. कुन्दरकी सीट- कुल 3.84,673 मतदाता (2,08,524 पुरुष और 1,76,136 महिला)।
3. गाजियाबाद सीट-कुल 4,61,644 मतदाता (2,54,159 पुरुष और 2,07,456 महिला)।
4. खैर विधानसभा सीट- कुल 4,02,819 मतदाता(2,15,088 पुरुष और 1,87,709 महिला)।
5. करहल सीट-कुल 3,82,483 मतदाता(2,07,522 पुरुष और 1,74,957 महिला)।
6. सीसामऊ सीट-कुल 2,71,042 मतदाता(1,43,768 पुरुष और 1,27,273 महिला)।
7. फूलपुर सीट-कुल 4,07,944 मतदाता (2,23,842 पुरुष और 1,84,044 महिला)।
8. कटेहरी सीट-कुल 4,01,165 मतदाता।
9. मझवां सीट-कुल 3,99,633 मतदाता।

शिकायत के लिए हेल्पलाइन
चुनाव आयोग ने मतदान होने के समय किसी भी प्रकार की शिकायतों का समाधान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18001801950 भी जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button