यूपी उपचुनाव: कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा मतदान, मीरापुर दूसरे नंबर पर
मीरापुर में मतदान दूसरे पायदान पर, गाजियाबाद रहा फिसड्डी
कई जगह हुआ बवाल, करहल में दलित महिला वोटर की हत्या
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव में राजनीतिक दलों के आरोप प्रत्यारोपों के बीच मतदान संपन्न हुआ। इसमें कुंदरकी विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 57.72 प्रतिशत और गाजियाबाद सीट पर सबसे कम 33.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उप चुनाव में मतदान के दौरान कई स्थानों पर बवाल भी हुआ और सपा की शिकायत पर मुजफ्फरनगर में दो तथा कानपुर में एक दरोगा समेत अन्य सीटो पर भी डयूटी में लापरवाही बरतने और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन न करने पर कई पुलिसकर्मी निलंबित और विभागीय कार्रवाई के दायरे में आए।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुई दस विधानसभा सीटों में से नौ विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उप चुनाव में मतदान हुआ। मतदान के बीच मैनपुरी की करहल सीट की एक दलित वोटर की हत्या हुई, तो मीरापुर समेत कई सीटों पर आरोप प्रत्यारोप के बीच बवाल हुआ। इस बीच चुनाव आयोग से सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर मीरापुर विधानसभा सीट पर दो तथा कानपुर की सीसामाऊ सीट के चुनाव में एक दरोगा को निलंबित किया गया है। जबकि कुछ सीटो पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। यूपी की इन नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करीब 34.35 लाख मतदाताओं के सहारे 12 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों ने चुनावी समर में हिस्सा लिया। इसमें भाजपा ने आठ व उसकी सहयोगी रालोद ने एक सीट पर चुनाव लड़ा। जबकि वहीं सपा-कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी।
यूपी की नौ सीटों पर कहां कितना मतदान
कुंदरकी– 57.72 प्रतिशत
मीरापुर– 57.12 प्रतिशत
कटेहरी– 56.89 प्रतिशत
करहल– 54.07 प्रतिशत
मंझवा– 50.41 प्रतिशत
सीसामऊ– 49.13 प्रतिशत
खैर– 46.36 प्रतिशत
फूलपुर– 43.45 प्रतिशत
गाजियाबाद– 33.30 प्रतिशत