मुजफ्फरनगर में घट गए यूपी बोर्ड परीक्षा परीक्षा केंद्र, 71 की सूची जारी
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद प्रयागराज की 2024-25 बोर्ड परीक्षा के लिए चल रही परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। प्रयागराज से जनपद के लिए 71 परीक्षा केंद्र आनलाइन निर्धारित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बेबवाइट पर अपलोड हो गई है। डीआइओएस ने इन केंद्र निर्धारित होने पर आपत्तियां मांगी है, जिसमें अभी संशोधन की उम्मीद की जा रही है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद इन दिनों आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा है। डीआइओएस कार्यालय से भी तैयारी चल रही है। इस वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयागराज से ही बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण किया गया है। डीएम की अध्यक्षता में बनी जांच समिति ने बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए करीब 200 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें राजकीय विद्यालयों के साथ अशासकीय और वित्त विहीन विद्यालय शामिल रहे। प्रयागराज बोर्ड को निरीक्षण के बाद भेजी गई सूची का अवलोकन कर सोमवार को प्रयागराज से बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारित कर आनलाइन वेबसाइट पर 71 केंद्रों की सूची अपलोड की गई। बोर्ड की बेवसाइट पर जनपद में बनाए गए सभी 71 परीक्षा केंद्रों के नाम है, जिसमें अशासकीय विद्यालय, वित्तविहीन विद्यालय और राजकीय विद्यालय शामिल है। परीक्षा केंद्र बनाए जाने के साथ सभी विद्यालय के नामों की घोषणा की गई है। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने सभी घोषित परीक्षा केंद्र संचालकों को सूची भेजकर आपत्तियां मांगी है। डीआइओएस ने बताया कि 29 नवम्बर तक केंद्र संचालक अपनी आपत्तियां दर्ज करेंगे, जिसके बाद फाइनल सूची डीएम के पास प्रेषित कर अंतिम सूची जारी होगी।
सबसे ज्यादा वित्त विहीन विद्यालय बने केंद्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 16 राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा 45 अशासकीय विद्यालय और 10 वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर डाली गई है। गत वर्ष के मुकाबले इस बाद चार परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। इसके बीच 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की कम संख्या है।