LP Live, Muzaffarnagar: डीएम उमेश मिश्रा द्वारा गठित संयुक्त टीम में शामिल सिटी मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गीतेश चन्द्र, एई कुंवर संतोष कुमार ने बिना अनुमति लिए अवैध रूप से स्थापित वायु प्रदूषणकारी इकाईयों पर कार्रवाई की। इसमें रोलिंग मिल से जनित स्लैग को बॉल मिल से क्रश कर आयरन को रिकवर करने वाली इकाइया सील की गई।
स्लैग यूनिट का संचालन रोका
गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र, पावर कॉर्पोरेशन अधिकारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौर के नेतृत्व में जांच सूजडू में पहुंची। स्लैग मिल में स्लैग को क्रश कर पाउडर के रूप में परिवर्तित कर ट्रैडिंग का कार्य किया होता मिला। स्लैग की क्रसिंग से जनित डस्ट की उत्सर्जन की रोकथाम के लिए वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था के रूप में कोई समुचित व्यवस्था स्थापित नहीं मिली। प्रदूषण बोर्ड की एनओसी नही मिलने पर इकाई सील की गई। इसके साथ पांच स्लैग यूनिट का संचालन अवरूद्ध करते हुए बाल मिल में स्थापित रोलर को सील किया गया है।
Post Views: 32