LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में चल रही पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम उन्हें अच्छा नही लगता। यहां का नाम बदलना चाहिए। 75 साल हो गए, अब मुगलों की निशानी मिटनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर के नुमाईश मैदान में चल रही पशु प्रदर्शनी एंव कृषि मेला कार्यक्रम की समाप्ती पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लागों ने पसंद कर प्रधानमंत्री बनाया था। इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एक हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा नहीं आए। अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी जनता ने नरेंद्र मोदी का नाम रिजर्व कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खड़के जी ने राहुल गांधी को 3600 किलोमीटर पैदल चला दिया, लेकिन कुछ होने वाला नही है। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर के नाम को बदलने की बात भी कह दी, जिस बयान पर विपक्षी दल तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे हैं।