केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने ली बैठक, ठेकेदारों को दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर बैठक के दौरान जनपद में चल रहे पाइपलाइन कार्य को लेकर अफसरों के साथ किया मंथन
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में चल रहे पाइप लाइन दबाने के काम को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने अफसर व ठेकेदारों की बैठक ली। इस दौरान पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी जा रही सीसी रोड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीसी रोड तोड़े जाने पर रोष भी जताया।
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने अपने आवास पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के 187 गांवों में चल रहे टंकी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसमें जल निगम एवं जिले में कार्य कर रहे कंपनियों के अधिकारियों से बात की। इस दौरान डा. संजीव बालियान ने काम करने वाले ठेकेदारों को गांव के अंदर पाइन लाइन डालने के लिए पूर्व में बनाई गई सीसी मार्ग को जेसीबी मशीन से तोड़े जाने पर रोष जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सीसी मार्ग तोड़ा गया तो संबंधित के खिलाफ एफआइआर की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी के स्थान पर एचडीडी मशीन, कटर मशीन का प्रयोग किया जाए।