
मुजफ्फरनगर के लाला जगदीश प्रसाद इंटर कालेज व एसडी पब्लिक स्कूल में चली जागरूकता की पाठशाला
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 कार्यक्रम स्कूलों में हुआ। शहर के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व एसडी पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में साइबर जागरूकता अभियान भी चला। इस दौरान सरकार की विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकरी दी गई।

———————————————————————


जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार की सुबह एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को डॉयल-112, 1090, 181, 1098, 1076, जैसी कई महिला हेल्पलाइनों एवं मिशन शक्ति केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत, महिला शक्ति केंद्र जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। इस प्रकार एसडी पब्लिक स्कूल में निदेशक चंचल सक्सैना के सहयोग से कार्यक्रम सफल बनाया गया। इस दौरान साइबर थाना टीम ने छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, इंस्टाग्राम फ्रॉड, फिशिंग, एपीके फाइल्स जैसे साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। सुरक्षित पासवर्ड, ओटीपी साझा न करना, और डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा, एसडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सैना, प्रधानाचार्या भारती तिवारी चंचल सक्सैना सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
Post Views: 117












Total views : 86409