मुजफ्फरनगर के दो शिक्षक परिवारों को मिलेगी 1.10 करोड़ रुपये की मदद
LPLive,Muzaffarnagar: टीचर्स सेल्फ केयर टीम मुज़फ्फरनगर की ज़िला कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री डा. फर्रुख़ हसन के नेतृत्व में दो दिवंगत शिक्षक परिवारों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ब्लाक जानसठ के प्राथमिक विद्यालय खेडी सराय में नियुक्त राघवेन्द्र सिंह और मोरना के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुवापुर में नियुक्त सुनील कुमार का निधन माह जनवरी 2024 में हो गया था। दोनों टीएससीटी के वैधानिक सदस्य थे। इनके परिवारां को 10 दिन के अंदर एक करोड़ 10 लाख रुपये की मदद का दावा किया गया है।
प्रदेश संगठन मंत्री डा. फर्रुख़ हसन ने बताया कि टीएससीटी जुलाई 2020 से शिक्षकों की मदद कर रहा है। संगठन अपने सदस्य के आकस्मिक निधन पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। उन्होने बताया कि मई माह में संगठन ने 7 शिक्षक परिवारों को प्रदेश के शिक्षकों ने मात्र 25 रुपये के आर्थिक सहयोग से 58 लाख प्रति परिवार की सहायता प्रदान की थी जो कुल मिलाकर 4 करोड़ रुपये से अधिक की मदद थी। इस माह भी प्रदेश के 10 शिक्षक परिवारों की लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपये से ज़्यादा की मदद करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिसमें 2 शिक्षक मुज़फ्फरनगर ज़िले के हैं। यह सहयोग 10 दिन में किया जाएगा। डा. फर्रुख हसन ने बताया कि टीएससीटी इतनी बड़ी सहायता परादर्शिता के साथ कर रहा है। इस संगठन में डिग्री कालेज से लेकर परिषदीय विद्यालयों के तीन लाख 30 हज़ार से अधिक शिक्षक, बीईओ, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व अनुचर जुडे हुए है। ज़िला प्रवक्ता सैयद ख़ालिद ने बताया कि 15 जून से 25 जून तक सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि दिल खोलकर अपना सहयोग करें और अपने साथियों को सहयोग कराएं। ज़िला सह संयोजक नदीम मलिक ने कहा कि टी.एस.सी.टी. इस माह ज़िले में बड़ा सदस्यता अभियान चलायेगी और जो शिक्षक अभी तक नहीं जुडे हैं उनको जोड़ने का भरपूर प्रयास करेगी। स्थलीय निरीक्षण में डा. फर्रुख़ हसन, भारत कुमार, सै. ख़ालिद, मुकेश चन्द, दीपक शर्मा, जसविन्द्र सिंह, दिलशाद अहमद, नदीम मलिक, मौ. आरिफ, अल्ताफुर्रहमान, वकील अहमद, नरेश कुमार, राजीव सैनी, श्रीमती श्वेता रस्तौगी, श्रीमती अर्चना, संजय कुमार, रवि देशवाल, सुन्दर लाल, सुरेश कुमार एवं दीपक कुमार आदि सम्मिलित रहे।