
LP Live, Muzaffarnagar: जिले में सोमवार सुबह दिल्ली से बिजनौर लौट रहे एक परिवार की कार रामराज के देवल गंगनहर पुल पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे लक्ष्य (28) और उसकी साली प्रियंका (25) की मौत हो गई, जबकि मयंक और उसकी पत्नी रिया गंभीर रूप से घायल हो गए।


बिजनौर के मयंक अपनी पत्नी रिया, भाई लक्ष्य और साली प्रियंका के साथ कार से दिल्ली से लौट रहा था। देवल गंगनहर पुल के पास चालक लक्ष्य को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार बड़े ट्रक से जा भिड़ी। भीषण टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। मयंक और रिया की हालत गंभीर बनी हुई है।

Post Views: 301











Total views : 86409