
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर रक्षा बंधन का पर्व शहर के स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मना। छात्राओं के हाथों से बनी तिरंगा राखियां राज्यमंत्री और असफरों की कलाई पर बांधी। छात्राओं ने इस दौरान मंत्री और अफसरों से सुरक्षा व विकास का वचन लिया।


चिल्ड्रेन एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया । प्रधानाचार्य अमर पंचाल ने रक्षा बंधन के त्यौहार का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिनरक्षा बंधन, या राखी, भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह और उस परस्पर भरोसे को समर्पित है। बहनें नवीन परिधानों में सुसज्जित होकर थाल में रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लिए भाईयों की कलाई में राखी बांधने को उत्सुक दिखाई दे रही थीं। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए।

शारदेन विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व मना , निकाली तिरंगा यात्रा: शारदेन स्कूल की छात्राओं ने राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक मलिक को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु तथा सुरक्षा की कामना की। इसके बाद कपिल देव अग्रवाल ने शारदेन विद्यालय के डायरेक्टर विश्वरत्न , प्रधानाचार्या धारा रतन समस्त अध्यापकगण तथा विद्यार्थियों के साथ समाज में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से तिरंगा रैली निकाली, जिसमें सभी ने साइकिल चलाई।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को राखी बांधने पहुंची छात्राएं
परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्कूल की छात्राओं भूमिका , अनिका त्यागी ,सान्वी पँवार ,विधि सैनी ,अविका, तेजस्वी ने एक अनोखी पहल करते हुए समाज के सुरक्षा प्रहरी अधिकारियों को राखी बांधकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, अपर जिला जिलाधिकारी ( प्रशासन ) संजय कुमार सिंह, और नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर को राखी बांधकर सुरक्षा के वचन लिए। इस अवसर पर छात्राओं ने रक्षा सूत्र के माध्यम से सामाजिक एकता, कर्तव्य निष्ठा और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया । इस दौरान प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने बच्चों को राखी का महत्व बताया।
एसपी ग्रामीण की कलाई पर पीआर पब्लिक की छात्राओं ने राखी बांधी
पीआर पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता हुई जिसमे बिंदी, शीशे, फुलझड़ियां, धागे, रिबन, स्टिकर, मोती आदि का प्रयोग किया गया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक को तथा शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक कक्षा से विजेता प्रतिभागी चुने गए, जिसमे कक्षा एक से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अनायास, प्रणव, इशिका, कक्षा दो से आरोही, मनन, काव्या, कक्षा 3 से अलसबा, अभिनव, वेद, कक्षा 4 से संध्या, माहिरा, कृतिका, कक्षा 5 से प्रियल, वैभवी ,शिवांश कक्षा 6 से दिव्यांशु, आरुषि, तनिष्क, कक्षा 7 से आराध्या, खुशी, वंश, कक्षा 8 से तानिया, इशा, आरती, कक्षा 9 से आयुषी, परी कुमारी, शिवांगी, निकुंज, सृष्टि, अदिति, परी आदि का नाम शामिल रहा। छात्रा काव्या, पंक्ति, दीक्षिका, अवनी राठी, रूही आदि द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल राखी बांधी आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने बच्चों को रक्षा बंधन का महत्व बताया। गोल्डन पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के छात्राओं ने सुंदर—सुंदर राखियां बनाई। इसके बाद छात्राओं ने सैनिकों तथा पुलिस कर्मियों के लिए तिरंगा राखियां बनाई, जिसमें कतिपय छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल की कलाई पर राखी बांधी।
एमजी की की छात्राओं ने डीआइओएस और बीएसए को बांधी राखी
एमजी पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग में देशभक्ति, प्रेम और भाईचारे की भावना से ओतप्रोत कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। नन्हे विद्यार्थियों की कला प्रतिभा की सराहना करते हुए तिरंगा राखी के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया। प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग के बताया कि छात्राओं ने तिरंगा राखी डीआईओएस राजेश श्रीवास और बीएसए संदीप कुमार को राखी बांधकर पर्व मनाया।











Total views : 91450