एमजी पब्लिक के वार्षिकोत्सव में किया शहीदों को नमन

LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एमजी पैनोरमा 2024 कार्यक्रम का मंगलवार को हर्ष और उल्लास भरे आनंदमय वातावरण में समापन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने कला और प्रतिभा का अनूठा संगम पेश करते हुए दिल जीत लिया। इस दौरान धर्म, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की बेला में जहां बच्चों ने केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृतियों को पेश किया। अंतिम दिन बच्चों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को भी नमन किया गया।
एमजी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एमजी पैनोरमा-2024 का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, डा. भावना तोमर, एमजी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, सुरूचि गोयल, भीमसेन कंसल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान राष्ट्रवाद और देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना को समर्पित राजमाता जीजा बाई के जीवन को भी स्वराज्य जननी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर सभी की सराहना प्राप्त की। बच्चों ने भगवान श्री हरि विष्णु के 24 अवतारों में प्रमुख भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, नरसिंह सहित दस अवतारों को मंच पर प्रस्तुत किया। बच्चों की मनपसंद कार्टून चरित्र पर आधारित फैन्टसी फ्रेंजी कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा छोटा भीम बनकर धूम मचाई तो टाम एंड जेरी के किरदार में जमकर धमाल किया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने सभी अभिभावकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। इसमें एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल के प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनन्त, चंचल सक्सेना, नीलम महाना, एडीजीसी विक्रांत राठी, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
