जीएसटी अधिकारी से मिले व्यापारी, उत्पीड़न का आरोप

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में बुधवार को शहर के व्यापारी जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर से मिले। व्यापारियों ने लगातार हो रही छापेमारी पर अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने छोटी-मोटी बातों पर व्यापारियों के ध्यान रखने की मांग की।

स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित से मिलने जनपद के व्यापारी पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों पकड़ी जा रही जीएसटी चोरी पर वार्ता की। उन्होंने व्यापारियों का ध्यान रखने व काम में सहयोग करने की बात उठाई। इस दौरान जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों से जीएसटी पंजीकरण संख्या बढ़ाने की बात रखी। इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल व नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि छोटा व मंझोला व्यापारी बड़ी कठिनाई से अपना काम चला पा रहा है, छोटी बातों पर परेशान न किया जाए, यदि व्यापार ही नहीं रहेगा तो विभाग क्या करेगा। छोटी-मोटी कागजी गलती पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस दौरान अशोक कंसल, अजय कुमार सिंघल, श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, सुलखान सिंह, पंकज शर्मा सहारनपुर मंडल महामंत्री आदि मौजूद रहे।
