व्यापारी-उद्यमियों ने अफसरों को गिनवाई समस्याएं


LP Live, Muzaffarnagar: आइआइए की एक साधारण बैठक शनिवार रात होटल स्वर्ण में हुई। इसमें विशिष्ठ अतिथि डिप्टी डायरेक्टर आफ फैक्टरीज मेरठ के रविंद्र कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त राजकुमार, स्वाति कौशिक सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान संभाग सहारनपुर, बाल कृष्ण शुक्ला सहायक निदेशक कारखाना, राजकुमार यादव वरिष्ठ निरीक्षक अनिल कुमार विधिक माप विज्ञान मुजफ्फरनगर का पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि लघु उद्यमी अपनी फैक्ट्री में बहुत अधिक व्यस्त होता है, क्योंकि फैक्ट्री के सभी कामों के साथ-साथ विभागीय काम भी उसे ही देखने और करने होते है। ऐसे में कई बार भूलवश कहीं कोई त्रुटियां हो जाती है, उसके लिए विभाग को उनका सहयोग करना चाहिए। छोटी मोटी गलती पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर विभिन्न फैक्टरियो के रेंडम सर्वे किया जा रहे हैं। पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर ने श्रम विभाग से आ रही समस्याओं के बारे में कहा कि सभी विभाग को फैसिलिटेटर की तरह कार्य करना चाहिए। उद्योग और विभाग एक दूसरे के पूरक है आप सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे तो उद्योग भी बढ़ेगा एवं विभागीय नियमों का पालन भी अधिक होगा। सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने कहा कि वैसे तो विभाग सदैव सहयोगी के रूप में कार्य करता है। किसी शिकायत पर पहले उद्योग के जवाब का इंतजार भी करता है दोषी पाए जाने की स्थिति में ही कार्यवाही की जाती है। उन्होंने श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। आइआइए के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान समर्थ जैन, राज शाह, मनीष भाटिया, अमित गर्ग, मनोज अरोरा, अरविंद मित्तल, प्रतुल जैन, अर्पित गर्ग, पंकज मोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।
—
