
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारी गुरुवार को मंडी समिति सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल से मिले और मंडी में व्यापारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा की।


संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं महामंत्री मनीष चौधरी ने बैठक के दौरान बताया कि इन दिनों गुड़ की आवक में कमी देखी जा रही है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने गुड़ माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए मंडी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की।

इसके अलावा व्यापार संघ ने मंडी स्थल पर स्ट्रीट लाइट लगाने, कुछ व्यापारियों की दुकानों पर पक्के फड़ों के निर्माण और पिछली प्रस्तावित योजना में छूटे सड़क के टुकड़ों को जल्द पूरा कराने की मांग भी रखी।
मंडी समिति सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल ने व्यापारियों की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि मंडी में आवश्यक सुविधाओं के विकास कार्य शीघ्र कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि गुड़ माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।












Total views : 142171