कल से बदल रहा परिषदीय स्कूलों का समय, शिक्षक उठा रहे यें मांग
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालय में एक अक्टूबर से विद्यालय समय शासनादेसानुसार बदल रहा है। नया समय प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक हो जाएगा, लेकिन कुछ शिक्षक का तर्क है कि अभी मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिले में भीषण में पड़ रही है और गर्मी के कारण संचारी रोग भी दस्तक देते हैं। दोपहर 12:00 के बाद गर्मी में बच्चों का स्कूल में बैठना दुभर हो जाता है, ऐसी स्थिति में बच्चे 3 बजे तक कैसे बैठ पाएंगे। मुजफ्फरनगर के घासीपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना बालियान ,सुजाता रानी अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी को पत्र लिख अभी पुराने समय पर स्कूल संचालक की मांग कर रहे हैं। मांग है कि विद्यालय संचालन का समय प्रातः 8 से अपराह्न 2:00 बजे तक ही रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में राजश्री शर्मा, रुचि गर्ग, पंखुड़ी गर्ग ,संयोगिता, रितु मलिक, ममता चौहान ,अमिता बालियान, अनीता वर्मा , वारीजा चौधरी, कुसुम मालिक, नेहा कनौजिया, पायल मलिक,आदि महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारी मौजूद रहे।