उत्तर प्रदेशशिक्षा
मुजफ्फरनगर के स्कूलों में बदला समय, सुबह 10 बजे खुलेंगे

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में ठंड और शीतलहर के प्रकोप के चलते स्कूलों का समय बदला गया है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने सभी माध्यमिक, सीबीएसई व अन्य बोर्ड के विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है। हालांकि मंगलवार तक विद्यालयों का समय साढ़े 9 बजे से साढ़े तीन बजे था। हालांकि परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश चल रहा है। अब कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को समय परिवर्तन कर ठंड से थोड़ी राहत दी गई है।
