सीबीएसई के इन टापर्स छात्रों को मिला 5 हजार से 3 हजार रुपये तक नगद पुरस्कार


LP Live. Muzaffarnagar: एसडी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को सम्मान समारोह हुआ। मेधावियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पटेल नगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के प्रांगण पाए शुक्रवार को ‘छात्र सम्मान-समारोह’ का आयोजन हुआ। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में नकद धनराशि व सम्मान चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
सम्मान समारोह में कक्षा 12वीं मानविकी संकाय में सर्वाधिक 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि सैनी को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर रही अवनि त्यागी 96.4 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर अनन्या शाह ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्मान प्राप्त किया। इन सभी छात्राओं को विद्यालय की डायरेक्टर चंचल सक्सैना व उपप्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में चंचल तोमर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, काव्या 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अयाँश रावत तथा तनु मौर्य ने संयुक्त रूप से 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्र-छात्राओं को तथा इनके विषय अध्यापको दी भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा
12वीं वाणिज्य संकाय में इशिता नारंग ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अक्षय कपूर व आन्या अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ने 94.4 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा सौम्या गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मनित किया। वंही
कक्षा दसवीं के प्रतिभावन छात्रों में अबू जैद प्रथम, इशिता द्वितीय तथा निष्ठा डाबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।
इनमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 5100 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्रा को 3100 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 2100 रूपये नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। विविध विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों तनु मौर्य (रसायन विज्ञान), काव्या (जीव विज्ञान), अक्षय कपूर (एकांउटेंसी), इशिता बालियान (इंजीनियरिंग ग्राफिक्स), नन्दिनी राय जैन (साइकोलोजी), अयांश रावत व वान्या (अंग्रेजी), आर्यकी वर्मा (पेन्टिग), सृष्टि सैनी व तत्वसुल रजा जैदी (फिजिकल एजुकेशन), कृष धींगरा (एप्लाइड मैथ्स), शौर्य चौपडा (एन्टरप्रिन्योरशिप), आन्या अग्रवाल (इकोनोमिक्स), काश्वी गुप्ता व शौर्या अग्रवाल (मैथ्स कोर), वर्निका किंडरा व मनु गोयल (बिजनेस स्टड़ीज), शांभवी शर्मा व सृष्टि सैनी (भूगोल), नैना गुप्ता (गृह विज्ञान), तनु मौर्य, अन्वी गुप्ता तथा अवनी त्यागी (पोलटिकल साइंस), अयांश रावत (कम्प्यूटर साइंस), चंचल तोमर, अनन्या चौधरी, वंश गोयल, दिव्या कर्णवाल, उत्कर्ष गोयल, सुदक्ष वशिष्ठ, वंश गुप्ता (फिजिक्स), प्रशांत वशिष्ठ व शिवांग चुघ (हिंदी), यश गुप्ता, आन्या अग्रवाल, तिशा खन्ना, वानी कुच्छल (लीगल स्टड़ीज) को पदक देकर सम्मानित किया।
कक्षा 10वीं में विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों-प्रणव गर्ग, श्रेय धीमान, धैर्य बंसल, अबू जैद खान, भव्या बंसल, निष्ठा डाबरा (सामाजिक विज्ञान) प्रियांशु आर्य, यश ठाकुर, अनुकल्प सिरशुवाल, अपूर्व कुच्छल, प्रत्यक्ष कौशिक सजल अग्रवाल, अबू जैद खान, अनुष्का गुप्ता, दिव्यांका जैन, वैभव गोयल, कृष्णा पोपली, सजल सिंघल, निष्ठा डाबर, इशिता अग्रवाल, जानवी वर्मा, श्रेय धीमान, नैतिक बालियान (गणित), अबू जैद खान तथा निष्ठा डाबरा (हिंदी), आदित्य सिंघल, अक्षिता चौहान, आकाँक्षा गोयल, जानवी वर्मा, मैत्री कुच्छल, नीलाक्षी गोयल, औजस्वी काम्बोज, प्रांशुक जैन (संस्कृत) रिद्धिमा बंसल, (आर्टिफिशियल इटैलीजैंस) श्रेया गोयल (फूड प्रोडक्शन), अनिका त्यागी (अंग्रेजी) अंजली व हार्दिक संगल (विज्ञान) अर्णव गर्ग (इर्न्फोरमेशन टैक्नोलीजी) में प्राप्त की। डायरेक्टर चंचल सक्सैना ने कहा कि अभिभावकों द्वारा दिया गया सहयोग विद्यार्थी के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का महत्वपूर्ण अंग है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका सचदेवा, सुप्रीत कौर व रीतू सैनी द्वारा किया गया।
