मुजफ्फरनगर में आज रहेगा रुट डायवर्जन, आएंगी बसपा अध्यक्ष मायावती


LP Live, Muzaffarnagar: जीआईसी मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए है। रविवार यानी आज के लिए शहर में डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया, ताकि लोगों को जाम की समस्या से परेशान न होना पडे।
कुकड़ा मंडी और नुमाइश कैंप में रहेगी बसों की पार्किंग
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए उनकी सुरक्षा में 450 पुलिसकर्मियों मुस्तैद रहेंगे। सुरक्षा में चार एएसपी, सात सीओ और दस इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। सुरक्षा में पीएसी के जवान भी लगाए गए है। रैली में आने वाली बसों के लिए दो स्थानों पर पार्किग बनाई गई है। वहलना चौक की तरफ से आने वाली बसों के लिए नुमाइश मैदान में और भोपा और जानसठ की तरफ से आने वाली बसों को कूकडा मंडी में खडा कराया जाएगा।

यह रहेगा डाइवर्जन प्लान
-सूजडू चुंगी चौकी से सरकुलर रोड की तरफ आने वाले भारी वाहन और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगे।
-मीनाक्षी चौक से महावीर चौक की तरफ भी आने वाला चार पहिया वाहन और भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
-जानसठ बस स्टैंड से महावीर चौक की तरफ भी भारी और चार पहिया वाहनों को आने नहीं दिया जाएगा।
-प्रकाश चौक से महावीर चौक की तरफ से आने वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
