मुजफ्फरनगर में दो दिन रहेगी बिजली किल्लत, यह होगा काम
मुजफ्फरनगर में दो दिन बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। शहर के कई क्षेत्रों में केवल शुक्रवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा खतौली आदि क्षेत्रों में दो दिन कई घंटे बिजली बाधित रहेगी।
LP Live, Muzaffarnagar: एसडीओ शुभम पांडेय ने बताया कि 33 केवी उपकेंद्र बेगराजपुर से निर्गत 11 केवी बेगराजपुर पोषक का शुक्रवार और शनिवर को शट्डाउन रहेगा। दोनों दिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत पारेषण खंड द्वारा नई निर्माणाधीन 220 केवी लाइन में तार की खिंचाई होगी। इस कारण 11 केवी बेगराजपुर पोषक की विद्युत आपूर्ति सुबह सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। उधर, शुक्रवार सुबह छह बजे से नौ बजे तक जोली रोड पर पेड़ कटाई छंटाई का कार्य किया जाएगा, जिस कारण 33केवी मंडी बिजली घर से निकलने वाले सभी फीडरो (स्टेट बैंक कॉलोनी, न्यू मंडी, कूकड़ा, पटेल नगर, मंडी समिति, गांधी नगर, भारतीय कालोनी, मुनीम कॉलोनी, प्रेम विहार, अग्रसेन विहार आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस समस्या से बचने के लिए ग्राहकों को अपने घरों में पानी आदि की व्यवस्था के सुझाव दिए गए हैं।

—
