रामनवमी पर इन स्कूलों में अवकाश की घोषणा
LP Live, Muzaffarnagar: रामनवमी के पर्व पर उत्तर प्रदेश के परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। मुजफ्फरनगर सहित सभी जनपदों के बीएसए ने शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश के बाद परिषदीय स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। उधर मुजफ्फरनगर डीआइओएस राजेश श्रीवास ने भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रामनवमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है, जिसके चलते सभी माध्यमिक बोर्ड सहित अन्य विद्यालय बंद रहेंगे।
मुजफ्फरनगर बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में रामनवमी का अवकाश रहेगा। इसके लिए आदेश जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के पास भिजवाया गया। इसके अलावा दशहरा पर्व पर भी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। हालांकि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सरकारी विभागों के लिए 11 अक्टूबर का अवकाश की घोषणा की है, जिसके तहत माध्यमिक विद्यालयों में भी अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों के डीआइओएस ने रामनवमी के अवकाश के संबंध में अवकाश का आदेश अलग से जारी नहीं किया, जिसके चलते शिक्षकों में असमंजस है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने स्पष्ट किया कि शासन की तरफ से सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है। इसलिए अलग से पत्र जारी करने की आवश्यकता नहीं है।