उत्तर प्रदेशशिक्षा

श्रीराम कालेज में होगा पुरातन छात्रों का समागम, समिति बनाने की तैयारी

LP Live, Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनगर के श्रीराम कालेज में 16 फरवरी को समागम कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसमें कालेज के पास आउट छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। पुरातन छात्रों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम की प्रक्रिया आनलाइन गुगल मीट के माध्यम से पूर्ण की जा रही है। अभी तक विभिन्न विभागों से पास आउट एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना आनलाइन पंजीकरण कर कार्यक्रम में पहुंचने की आश्वासन दिया है।

श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने बताया कि कालेज में 14 व 15 फरवरी को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होने रहा है। इसके ठीक अगले दिन 16 फरवरी को समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार, एलएलबी, बीसीए, एमसीए, बीकाम, एमकाम, बीबीए, एमबीए, बीएफए, एमएफए आदि कोर्सों में अध्यनरत रहे पुरातन छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का मकसद पुरातन छात्रों के अनुभवों को वर्तमान छात्रों के समक्ष पेश करना है। भविष्य में पुरातन छात्रों के माध्यम से प्लेसमेंट प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पुरातन छात्र समिति बनाने के भी प्रयास होंगे। बेहतर कार्य कर रहे छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पुरातन छात्र कालेज की पूंजी होती है, उनको साधकर रखना हमारा दायित्व है। अपने पुराने छात्रों की उपलब्धि देखकर कालेज के शिक्षकों को हर्ष होगा और नए छात्रों को मार्गदर्शन मिलने के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की उर्जा और अधिक बढेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button