मुजफ्फरनगर में रविवार को रहा VVIP लोगों को जमावड़ा

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में रविवार को VVIP लोगों को दिनभर आवागमन रहा। मौका था उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की बेटी के शादी
समारोह का। रविवार को राजनीतिक लोगों से लेकर धर्मगुरूओं ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर वर-वधु का आशीर्वाद दिया।

मुजफ्फरनगर के नेशनल हाइवे स्थित एक होटल में गांधी नगर निवासी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बेटी की शादी के बाद रविवार को हाइवे स्थित एक होटल में रिशेप्शन कार्यक्रम रखा। इस
मांगलिक कार्यक्रम में सुबह से ही वीआइपी लोगों का आवागमन रहा। गाजियाबाद से विधायक पंकज सिंह सहित, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, हरिद्वार से महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज, पूर्व
गन्ना मंत्री सुरेश राना, विधायक चंदन चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, समाचार पत्र व न्यूज चैनलों के संपादकों से लेकर संवाददाता तक शादी समारोह में पहुंचे। लोगों के आगमन के चलते होटल के आसपास पुलिस बल व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क रहा।
