मुजफ्फरनगर के तीन परिषदीय विद्यालयों में नहीं एक भी शिक्षक
LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्मार्ट बनाने की योजनाएं सभी स्कूलों में कामयाब नहीं हो पा रही है। इसके पीछे नगर क्षेत्र में चल रही शिक्षकों की बड़ी कमी है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नगर क्षेत्र में ही तीन विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें बच्चे तो 100 से अधिक है, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है।
मुजफ्फरनगर के नगर क्षेत्र में संचालित 24 विद्यालयों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बड़ी कमी है। इसी क्रम में किला मुहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय, खादरवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या ऐसे विद्यालय हैं, जो पूरी तरह से शिक्षक विहीन चल रहे हैं। शिक्षकों की तैनाती नहीं होने के बाद भी इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है। आसपास के क्षेत्र के लोग बच्चों को दाखिला लगातार करा रहे है। छात्रों की संख्या पर गौर करें तो किला स्थित विद्यालय में 121 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है, खादरवाला स्थित विद्यालय में 88 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है और पेटल कन्या विद्यालय में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं है। इन विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए विभागीय अफसरों ने आसपास के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अटैच किया है, लेकिन उनके सामने उनके विद्यालय में ही शिक्षकों की कमी समस्या बनकर खड़ी है, जिस कारण शिक्षक विहीन विद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों कोे गुणवत्तापरक शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए शिक्षा मित्रों का सहयोग लिया जा रहा है। नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाल सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 24 विद्यालय हैं, जिनमें केवल 23 ही शिक्षक तैनात है। तीन विद्यालय शिक्षक विहीन चल रहे हैं। एक में दस वर्ष से शिक्षक नहीं हैं। इनमें पंजीकृत बच्चों की पढ़ाई के लिए अन्य शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के लिए लंबे समय से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है, जिस कारण यह स्थिति है।