
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज में कलांगन संस्था तत्वावधान में चल रही कला प्रदर्शनी सभी को भाव विभोर कर रही है। यूपी के पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराज्यीय चित्रकला प्रदर्शनी के चौथे दिन कला प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी में देश-विदेश से आए प्रख्यात व नवोदित कलाकारों की कलाकृतियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।


मेरठ सहित कई राज्यो की प्रदर्शनी बनी केंद्र
मेरठ के फ़ेमस कलाकारों में प्रदीप कुमार, डॉ. आरए अग्रवाल, डॉ. अर्चना रानी के साथ-साथ सहारनपुर से डॉ. राम शब्द सिंह, डॉ. महेश कुमार और सचिन की कलाकृतियों को सराहना मिली। कलांगन संस्था के अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह, शिमला (हिमाचल) से हिमांशु, दिल्ली से आलोक उनियाल, चंडीगढ़ से प्रसिद्ध मूर्तिकार विशाल भटनागर तथा कनाडा से गीता रानी, सुनील सैनी, डॉ. रीता मोहन, अंजुम, कनीज हुसैन, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. निशा गुप्ता व अंजलि सैनी के उत्कृष्ट कार्यों ने लोगों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

मुजफ्फरनगर में हर महीने पांच हजार लोगों को काट रहे कुत्तें, कब टूटेगी नगरपालिका प्रशासन की नींद
नवोदित कलाकारों में आकाश तोमर, आविष्कार, प्राची, समद, कानिका, वंशिका, ज्योति, माही, सलीहा, साक्षी, साहिब, सानिया, शादाब आदि की पेंटिंग्स भी कला प्रेमियों को खूब भाईं।
इसमें हरिद्वार से आए स्वतंत्र कलाकार सुभाष चंद्रा की कलाकृतियाँ भी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव रहीं। मेरठ के मूर्तिकार हरीश सैनी द्वारा बनाई गई 6 फीट ऊंची महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति और गांधी जी की प्रतिमा को दर्शकों ने खूब सराहा। चंडीगढ़ के विशाल भटनागर द्वारा निर्मित डॉ. पीसी बरुआ की प्रतिमा भी कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का विषय रही।
एसडी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रा अनुष्का, रितिका, अभिषेक, रोहन, मनीष, पूजा सैनी, अलीना, वंशिका भारद्वाज, अलविया, धानी, अंजलि सैनी, वंश, अरिहंत, नगमा, विशाखा सैनी आदि द्वारा बनाई गई 270 कलाकृतियाँ प्रदर्शनी की विशेष उपलब्धि रहीं और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इसके अलावा प्रदर्शनी में चरथावल से आए कलाकार जनेश्वर दास, गुंजन सक्सेना और समीक्षा सक्सेना के लाइव पोर्ट्रेट भी दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में मानसी नामदेव, कुलदीप सैनी, डॉ. वेदपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनिल मित्तल, दीपक गर्ग, अरविंद कुमार, मनीष गर्ग आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।











Total views : 88766