
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। डीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। 2 दिन तक चले वार्षिक खेल उत्सव में अंतिम दिन कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों व कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर लकी ड्रॉ में गिफ्ट हैंपर पाकर अभिभावक खुश हुए।
डीएस पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रसिद्ध डा. पंकज जैन, बाल रोग विशेषज्ञ डा. गिरीश कुमार, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य, स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा, डायरेक्टर रेनू शर्मा, प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया। समापन बेला पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों ने मैदान को देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण करते हुए भारत माता की जय के नारों से गुंजित कर दिया। इस दौरान रोज और लिली हाउस की टीमों के बीच खेले गए बॉयज खो-खो मैच हुए। रोज हाउस की टीम ने 21-13 से जीत कर फाइनल मैच की ट्रॉफी अपने नाम की। गर्ल्स खो-खो में रोज और जैस्मिन हाउस की टीमों के बीच ही मुकाबला खेला गया, जैस्मीन हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोज हाउस की टीम को 7-6 से पराजित किया । इस दौरान अभिभावकों के लिए आज पास दि बाल, कोन रेस, पास दि बाल फ्रोम , कोन रेस, रिंग रेस रस्साकसी जैसी मनोरंजन खेल गतिविधि आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान तथा भारत माता की जय के उद्घोषों के साथ हुआ।
Post Views: 46













Total views : 141671