मंडी सचिव और सीडीओ पर व्यापारी ने लगाए आरोप
LP Live, Muzaffarnagar: नवीन मंडी के व्यापारी रिंकल बंसल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव पर भ्रष्टाचार करने व सीडीओ पर जांच में लीपा-पोती करने के आरोप लगाए हैं। व्यापारी का कहना है कि उनकी दुकान की अवैध बिक्री का नोटिस देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
शहर के एक रेस्टोरेंट में गुरुवार को नवीन मंडी के व्यापारी रिंकल बंसल ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव नितिश मलिक पर आरोप लगाया कि सचिव ने उन्हें दुकान की अवैध बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया है। वहीं उनकी दुकान में भागीदारी को लेकर भी परेशान किया जा रहा है। रिंकल बंसल का कहना है कि उन्होंने नए भागीदार को फर्म में लाने के लिए सचिव को संपूर्ण कागज देकर अनुमति मांगी थी, लेकिन सचिव ने मना करते हुए पैसो की मांग की थी। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई। जांच सीडीओ को दी गई। सीडीओ पर भी जांच में लीपा-पोती करने का आरोप लगाया है। उधर, कषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव नितिश मलिक का कहना है कि रिंकल बंसल ने मंडी समिति की दुकान अवैध तरीके से बेच दी है, जो नियमविरूद्ध है। मंडी समिति की दुकान विक्रय करने पर नोटिस दिया तो कार्रवाई से बचने के लिए वह अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है, जो निराधार है।