दवा व्यापारी की जांच के बाद टीम ने की कार्रवाई
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर जांच के लिए बुधवार को टीम पहुंची। मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ के बाद वहां विक्रय की जा रही दवाइयों की नमूने लेकर जांच के लिए भेजा। आरोपित के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
जनपद में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के ही अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। इसकी शिकायत लगातार विभागीय अफसरों को दी जा रही है। जनपद के शापहुर क्षेत्र के गांव कसेरवा में संचालित मेडिकल स्टोर की शिकायत डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को की गई, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को अवगत कराते हुए औषधि प्रशासन विभाग की टीम गांव कसेरवा में पहुंची। सहारनपुर मंडल के औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद, शामली औषधि निरीक्षक निधि पांडेय व मुजफ्फरनगर औषधि निरीक्षक पावन शाक्य ने कसेरवा में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चला रहे केंद्र की जांच की। शुरूआती जांच में संचालक के पास विभाग से जारी लाइसेंस नहीं मिला। इसके बाद वहां दवाइयों के नमूने लिए गए। औषधि निरीक्षक पवन शाक्या ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक आस मोहम्मद की केंद्र से पांच संदिग्ध दवाइयों के नमूने जब्त किए गए है, जिन्हें जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है।परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने व विवेचना पूर्ण होने के बाद मामला कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।