
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय के सामने बने क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय का भवन जर्जर हालत में है। सोमवार को दिनभर बारिश के कारण कार्यालय की जर्जर छत से कार्यालय में बरसात का पानी टपकता रहा। कर्मचारियों ने करंट की समस्या से बचने के लिए कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को तिरपाल और पन्नी से ढककर दिनभर काम किया। समस्या के समाधान के लिए डीएसओ ने भी कार्यालय भवन में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


सोमवार को सुबह से ही दिनभर बूंदाबांदी जारी रही। डीएम कार्यालय के ठीक सामने बना क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय सुबह 10 बजे खुला। कार्यालय खुलते ही जमीन पर कर्मचारियों को पानी भरा मिला। कंप्यूटरो के उपर पानी टपकता देख सभी इलेक्ट्रानिक सामान को एक तरफ कर उसे तिरपाल से कवर किया गया। इसके बाद कार्यालय लिपिक कार्यालय के एक कौने में बैठ गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय की छत जर्जर होने के कारण पानी टपकने से कागज भी भीग गए। कार्यालय की इस स्थिति की सूचना डीएसओ को भी दी गई। डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और चिंता व्यक्त की। डीएसओ ने बताया कि कार्यालय की छत की स्थिति खराब है, जिस कारण बरसात में छत टपकने लगी। समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

मनोरंजन कार्यालय में शिफ्ट हो सकता है कार्यालय, डीएम को देना होगा ध्यान
डीएम कार्यालय के सामने क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय की छत जर्जर है, जिस कारण छत गिरने का भी डर कर्मचारियों को बना रहता है। डीएम कार्यालय परिसर में ही मनोरंजन कार्यालय है, जिसका स्टाफ जीएसटी विभाग में मर्ज होने के चलते कार्यालय में पर्याप्त जगह है। उक्त कार्यालय में वन स्टाप सेंटर के कर्मचारी अपनी बिल्डिंग होने के बाद भी वहां बैठकर काम करते हैं। क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय को उक्त कार्यालय में शिफ्ट कर जिला प्रशासन पूर्ति विभाग कर्मचारियों को जर्जर छत से होने वाली परेशानियों से बचा सकता है।











Total views : 86675