
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग मुज़फ्फरनगर ने बुधवार को एक अनोखी पहल की, जिसमें छात्रों को एक दिन के लिए ज़िले के प्रमुख प्रशासनिक पदों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ को बढ़ावा देना रहा।


इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों ने ज़िलाधिकारी, अपर ज़िलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सप्लाई इंस्पेक्टर सहित कई पदों की भूमिका निभाई। एम.जी. पब्लिक स्कूल की मैत्री शर्मा और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की निवेदी ने ज़िलाधिकारी की कुर्सी संभाली, जबकि अंचल सैनी और आराधिमा अपर ज़िलाधिकारी (प्रशासन) बनीं। इसी तरह अन्य छात्राओं ने भी अलग-अलग विभागों की ज़िम्मेदारी निभाई।

इन छात्रों ने अधिकारियों के साथ बैठकों में भाग लिया, फाइलों का निरीक्षण किया और जिले के प्रशासनिक कामकाज का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। ज़िले के वास्तविक अधिकारियों ने भी इन युवाओं का मार्गदर्शन किया और प्रशासनिक चुनौतियों के समाधान की बारीकियों से उन्हें अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि किस तरह छात्राओं ने आत्मविश्वास और कुशलता के साथ नेतृत्व संभाला। महिला कल्याण विभाग के अनुसार शिवांगी बालियान व जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया की यह पहल छात्राओं को भविष्य में सिविल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार करेगी।‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत किया गया यह आयोजन न सिर्फ़ सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि यह भविष्य के नेतृत्व की नींव भी रखता है।
प्रमुख पद और विद्यार्थी जिन्होंने संभाली कमान:
• ज़िलाधिकारी (DM):
• मैत्री शर्मा (एम.जी. पब्लिक स्कूल)
• निवेदी (होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल)
• अपर ज़िलाधिकारी (प्रशासन):
• अंचल सैनी (होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल)
• आराधिमा (एम.जी. वर्ल्ड विज़न स्कूल)
• अपर ज़िलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व):
• नंदिनी (कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय)
• नगर मजिस्ट्रेट:
• आभा (एम.जी. वर्ल्ड विज़न स्कूल)
• ज़िला प्रोबेशन अधिकारी:
• अनन्या जोशी (एम.जी. पब्लिक स्कूल)
• अक्षिता (एमजी पब्लिक स्कूल)
• सप्लाई इंस्पेक्टर (खाद्य विभाग):
• वंशिका (कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय)











Total views : 86693