संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने किया ध्वजारोहण

LP Live, Muzaffarnagar: संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा आयोजित झंडारोहण कार्यक्रममें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा ने झंडारोहण किया गया।
कैंप कार्यालय पर झंडा रोहण कराते हुए उपस्थित समस्त व्यापारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के हिंदू ,मुस्लिम,सिख,इसाई,हर वर्ग के व्यापारियों द्वारा एकजुटता के साथ स्वतंत्रता दिवस को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। संयोजक राकेश त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम सभी के द्वारा मिलकर एक पर्व के रूप में मनाना चाहिए।
झंडारोहण कार्यक्रम में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, राकेश त्यागी जिला अध्यक्ष रवि शर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह राघव मिश्रा विजय प्रताप सिंह विशाल जैन संजीव शास्त्री, सचिन शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, कुश कुच्छल मोहित गुप्ता, निशांत शर्मा, प्रदीप गर्ग, विक्की चावला नदीम सुरेश आदि उपस्थित रहे।
