Select Language :

Home » शिक्षा » अनूठी पहल: दिवंगत शिक्षिका के परिवार को मिले 50 लाख रुपये

अनूठी पहल: दिवंगत शिक्षिका के परिवार को मिले 50 लाख रुपये

लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की दिवंगत शिक्षिका के परिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने की 50 लाख रुपए की मदद दिलाई है। टीम की इस पहल की जितनी तारिफ की जाए कम है। क्योंकि केवल 15-15 रुपये के सहयोग से 50 लाख रुपये का स्कोर खड़ा हुआ है।
कंपोजिट स्कूल शेरपुर, ब्लॉक सदर, जिला मुजफ्फरनगर में कार्यरत इंचार्ज अध्यापिका किशवर खातून का नवम्बर 2024 में निधन हो गया। वह टीचर्स सेल्फ केयर टीम की सदस्य थीं और लगातार दूसरे शिक्षकों के परिवारों को अपना सहयोग कर रही थीं । माह नवंबर के सहयोग के क्रम में उनके परिवार का सहयोग टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा हुआ है । प्रदेश के चार लाख से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों ने मात्र 15 रुपये के सहयोग से सीधे उनके परिवार के नॉमिनी के बैंक अकाउंट में 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है । स्वर्गीय किशवर खातून के परिवार में उनके पति, दो बेटियां और एक बेटा है । बच्चे अभी पढ़ रहे हैं । पूरा परिवार इस सदमे से अभी गहरे दुख में है ।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश संगठन मंत्री और कोर टीम सदस्य डॉक्टर फर्रुख हसन ने बताया कि टीचर्स सेल्फ के टीम की स्थापना जुलाई 2020 में  विवेकानंद ने अपने साथियों के साथ की थी । आज इस संस्था से उत्तर प्रदेश के चार लाख से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी जुड़े हुए हैं जो अपने दिवंगत साथी के परिवार को सीधे उनके अकाउंट में आर्थिक मदद करते हैं। इस महीने प्रदेश के विभिन्न जिलों के 20 दिवंगत शिक्षक परिवारों को सीधे उनके अकाउंट में लगभग 10 करोड रुपए की मदद भेजी गई है । एक परिवार के अकाउंट में सीधे प्रत्येक सदस्य द्वारा मात्र 15 रुपये का सहयोग किया जाता है जिससे परिवार को लगभग 50 लाख की धनराशि मिल जाती है ।
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के हर ब्लॉक में टीचर्स सेल्फ केयर टीम अपने साथियों की मदद के लिए काम कर रही है । शिक्षकों के इलाज और उनकी बेटी के विवाह के लिए भी टीचर्स सेल्फ केयर टीम काम कर रही है ।
पारदर्शिता और निस्वार्थ भाव के साथ अपनी स्थापना से आज तक लगभग पांच वर्षों में टीचर्स सेल्फ केयर टीम अपने सदस्यों की सहायता से 436 शिक्षक परिवारों की लगभग 218 करोड रुपए से ज़्यादा की मदद कर चुकी है ।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 4 6 0 1 4
Total views : 142646

Follow us on