
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नकली दवाओं व नकली कैप्शूल के अवैध कारोबार में मुजफ्फरनगर का नाम भी शामिल हो रहा है। बड़ी संख्या में मेडिकल एजेंसी से लेकर मेडिकल स्टारों पर बिक रही दवाओं की सैंपलिंग के लिए मात्र एक औषधि निरीक्षक है। कोडिन कफ सिरप को लेकर भी मुजफ्फरनगर में जबरदस्त अभियान चल रहा है। एक महीने में 25 से अधिक मेडिकल स्टोर व एजेंसियों पर छापेमारी के बाद करीब 30 सैंपल जब्त किए जा चुके हैं, जिसकी रिपोर्ट को मुख्यालय पर इंतजार है।
मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों नशीली व प्रतिबंधित दवाओं को जखीरा पुलिस की जांच के बाद कच्ची सड़क के मल्हूपुरा स्थित घर से पकड़ा गया था। इसके अलावा भी अन्य जगह छापेमारी हो चुकी है। शहर के मेडिकल स्टोर का नाम नकली कैप्शूल सप्लाई में सामने आया है। इसको लेकर मुजफ्फरनगर औषधि प्रशासन विभाग ने कोडिन कफ सिरप को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई है। स्थानीय औषधि निरीक्षक पवन शाक्या ने बताया कि मुजफ्फरनगर में एक महीने में दवाओं के थोक बाजार जिला परिषद मार्किट में 25 से अधिक मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की है, जिसमें सहारनपुर से सहायक आयुक्त दीपा लाल ने भी कार्रवाई की है। करीब 30 सिरप के सैंपल जांच के लिए भेजे है। उन्होंने बताया कि सिरप के सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। डीआई पवन शाक्या का कहना है कोडिनयुक्त कफ सिरप की अभी मुजफ्फरनगर में बिक्री की कोई जानकारी नहीं है।
Post Views: 250












Total views : 141619