
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा के लिए बोर्ड से बनाए गए 77 परीक्षा केंद्रों की सूची में जिला स्तर से बदलाव किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर आई 82 आपत्तियों के बाद डीएम की समिति में केंद्रों की संख्या घटकार 72 कर दी गई है। इसमें 16 परीक्षा केंद्र जिला स्तर समिति ने जोड़ दिए है, जबकि 21 परीक्षा केंद्रों को सूची से हटा दिया गया है। इसमे चौधरी छोटूराम इंटर कालेज को भी केंद्र बनाया है, जबकि गत वर्ष जर्जर भवन के चलते इस विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया था।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाए 2025-26 के लिए जिले में केंद्रों की घोषणा की गई है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट सहित विभागीय कार्यायल को परीक्षा केंद्रों के नाम की सूची साझा की थी। जिले में बनाए गए 77 परीक्षा केंद्रों पर विभाग ने आपत्तियां मांगी थी, इसके लिए चार दिसंबर तक के लिए समय निर्धारित किया गया थी। आपत्तियों के क्रम में कुल 82 आपत्तियां डीआईओएस कार्यालय में पहुंची थी। बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर क्षेत्रीय लोगों सहित शिक्षकों व अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य आदि लोगों ने डीआईओएस विभाग के बोर्ड परीक्षा पटल प्रभारी को आपत्तियों में अपने विद्यालयों को मानक विपरित बताया था, जिसमें सीसीटीवी कैमरे नहीं होना, शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांग छात्र के लिए रैंप, सीटिंग व्यवस्था तक बेहतर नहीं होने के तर्क दिए थे। इसके बाद डीएम उमेश मिश्रा, डीआईओएस राजेश श्रीवास, बीएसए संदीप कुमार व एसडीएम ने जिला समिति में चर्चा की। इसके बाद बोर्ड से जारी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची में से 21 परीक्षा केंद्रों के नाम हटाए गए। केंद्रो की संख्या बढ़ाने के लिए 16 परीक्षा केंद्र मुजफ्फरनगर स्तर से जोड़े गए हैं। इसके चौधरी छोटूराम इंटर कालेज भी शामिल है, जबकि इसका भवन जर्जर है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जिला समिति की बैठक में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची पर चर्चा हुई। आपत्तियों के आधार पर 21 परीक्षा केंद्र हटाए गए हैं, जबकि 16 नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं, ताकि विद्यार्थियों की सेंटर दूर लगने की समस्या खत्म हो सके। अब फाइनल है कि जिले में 72 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा होगी।













Total views : 141619