
लोकपथ लाइव, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में संपन्न कराई जाएंगी। पहले चरण में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर शामली सहित मंडल के अन्य जनपद के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।


बोर्ड की ओर से सहारनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों—सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली—के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इन जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न होंगी।

यूपी बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए बाह्य परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रयोगशालाओं, आवश्यक उपकरणों और परीक्षार्थियों की उपस्थिति से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें।
बोर्ड अधिकारियों ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी विद्यालय से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।












Total views : 150418