उत्तर प्रदेशदिल्ली-NCRराज्यव्यापारस्वास्थ्य

लखनऊ से मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने उद्यमियों के साथ की बैठक, पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी समझाने का प्रयास

वायु गणवत्ता प्रबंधन आयोग के नियमों पर चर्चा, पीएनजी गैस का हो प्रयोग

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की रोलिंग मिल, पेपर मिल, लेड, फर्नस आदि इकाइयों का संचालन करने वाले उद्यमियों के साथ वार्ता करने के लिए लखनऊ से मुख्य पर्यावरण अधिकरी प्रवीन कुमार मुजफ्फरनगर पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुमान्य ईधन से रूबरू कराया। पर्यावरण संरक्षण के साथ इकाइयों के सही संचालन करने पर जोर दिया। इस दौरान उद्यमियों ने भी अपने सवाल रखे।

शुक्रवार को आइटीआइ के सभागार में लखनऊ यूपीसीबी से पहुंचे मुख्य पर्यावरण अधिकारी प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी मुजफ्फरनगर गीतेशचंद्रा, मुरादाबाद के क्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता, सहारनपुर के क्षेत्रीय अधिकारी डा. योगेंद्र कुमार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के एजीएम गौरंग स्वामी ने कार्यक्रम के बारे में उद्यमियों को अवगत कराते हुए बैठक शुरू की। इसमें आईआइए, पेपर मिल्स एसोसिएशन, लोह उद्योग, रोलिंग मिल्स, री-हीटिंग फर्नेस, शुगर मिल के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने संवाद करते आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान प्रवीण कुमार ने कहा कि दिल्ली समेत एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग निरंतर निगरानी कर रहा है। उद्योगों में जल एवं वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने वाले संसाधनों को परखा जा रहा है। इसके साथ उद्योग संचालकों को जागरूक होना चाहिए। कहा कि उद्योगों में रिड्यूज ड्राइ फ्यूल (आरडीएफ) का प्रयोग किया जाए। इसके लिए वाहनों से लेकर उसके भंडारण में नियमों का पालन होना चाहिए। इसके लिए डीजी सैट का संचालन उद्योगों में होना चाहिए ताकि पर्यावरण को क्षति नहीं पहुंच सके। प्रदेश सरकार ने इज आफ ड्इंग बिजनेस की नीति को आगे बढ़ाया है, जिससे व्यापार की सुगमता को बढ़वा मिलेगा, लेकिन पर्यावरण से भी कोई समझौता नहीं हो सकता है। इस दौरान आईआइए अध्यक्ष अमित जैन ने सीलिंग की कार्रवाई का सवाल उठाया, जिस पर प्रवीण कुमार ने कहा कि पहले समझाया जाता है, नही मानने पर सीलिंग होती है। इससे बचने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। शासन उद्योग और व्यापार को बंद करना नहीं चाहता है, लेकिन इसके लिए समझना जरूरी है। मुजफ्फरनग में रोलिंग मिल, पेपर मिल, लेड आदि का कारोबार ज्यादा है। इसलिए प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उद्यमियों को नियमों को समझना जरूरी है। इस दौरान उद्यमी अंकित संगल, पंकज अग्रवाल, पवन कुमार गोयल, अश्वनी कुमार, संदीप अग्रवाल, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button