सांड ने किसान को सिंग पर उठाकर पटका, हुई मौत
LP Live, Muzaffarnagar: सांड ने खेत में काम कर रहे किसान व उसकी पत्नी सहित परिवार की दो महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेठानी व देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोगों ने घायल महिलाओं को मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। किसान की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा गया।
शनिवार को गांव भंडूर निवासी 52 वर्षीय सतीश सैनी अपनी पत्नी माया व छोटे भाई संतकुमार की पत्नी कुंता के साथ अपने खेत में गन्ना छील रहा था। इसी दौरान खेत में सांड घूमता हुआ आ गया। सांड ने किसान व उसकी पत्नी व भाई की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में किसान सतीश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेठानी और देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर मौके पर पहुंचे और सांड को वहां से भगाया। इसके बाद परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल में ले गये। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।