पूर्व कैबीनेट मंत्री की पत्नी का हत्यारोपी दबोचा
2010 में पकड़े गए आरोपी ने की थी पूर्व कैबीनेट मंत्री हुकुम सिंह की पत्नी की हत्या
LP Live, Muzaffarnagar: पूर्व मंत्री स्व. बाबू हुकुम सिंह के घर में डकैती के दौरान उनकी पत्नी की हत्या करने वाले एक फरार आरोपित को पुलिस ने रविवार शाम दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी और उस पर गैंगस्टर भी लगी थी। जेल जाने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था, तभी से आरोपित के कोर्ट में पेश न होने पर एनबीडब्लू के वारंट निकले हुए थे।
नई मंडी कोतवली क्षेत्र के गांधी कालोनी स्थित पूर्व मंत्री स्व. बाबू हुकुम सिंह के आवास पर 30 जुलाई 2010 की रात में बदमाशों ने डकैती डाली थी। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी रेवती देवी की हत्या भी कर दी थी। अगले दिन ओमप्रकाश की तरफ से नई मंडी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने विवेचना में उनके घरेलू नौकर शंकर निवासी मधुबनी (बिहार) सहित जसोद, रोबिन, प्रदीप व अशोक निवासी जिला मिर्जापुर व सुनील निवासी बदरपुर (दिल्ली) को हत्या और डकैती का आरोपित बनाया था। इसके बाद अदालत ने इस मामले में छह आरोपितों को सजा सुनाई थी, जिसमें दिल्ली के बदरपुर निवासी सुनील अदालत से जमानत पाकर जेल से बाहर आ गया था, तभी से वह फरार चल रहा था। कोर्ट में पेश न होने पर सुनील के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे, तभी से पुलिस हत्यारोपित की लताश में थी। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।