थार ने ई-रिक्शा में मारी जबरदस्त टक्कर, सात घायल


LP Live, Muzaffarnagar: मुजप्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रुड़की रोड पर तेज रफ्तार से आ रही थार कार ने ई रिक्शा व स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं जिनमें एक की हालात सीरियस बताई गई है। अन्य उपचार कराकर वापस लौट गए ।

मंगलवार देर शाम रुड़की रोड पर तेज गति से आ रही एक थार गाड़ी ने आगे चल रही ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गई ।वहीं गाड़ी भगाने के प्रयास में कार ने स्कूटी सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। ई रिक्शा पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा में सवार 6 लोग व स्कूटी सवार को जिला अस्पताल भिजवाया ।बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में सवार सुरेश निवासी सुंदर नगर रामपुर तिराहा व शिवम निवासी मलीरा व स्कूटी सवार अज्ञात युवम को गंभीर चोट आई है ।पुलिस ने अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भिजवा दिया है। अज्ञात युवक के बारे में अभी पुलिस जानकारी करने में जुटी है। वहीं पुलिस ने थार कार को भी कब्जे में ले लिया है।
