उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar: मिलावटखोरों की कमर तोडने उतरी टीम, 10 नमूने जब्त

LP Live, Muzaffarnagar: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को खतौली क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर जांच की। इस दौरान टीम ने 10 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित हुए, जिन्हें जांच के लिए प्रयाेगशाला भेजा गया।

नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर खाद्य सुरक्ष एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमन लाल के नेतृत्व में खतौली स्थित सुनील कुमार, मनीष कुमार के प्रतिष्ठान पर जांच की गई। वहां से किसमिस, काजू व खरबूजे की गिरी की गुणवत्ता परखी गई। जांच के लिए नमूने जब्त किए गए। इसके अलावा दीप ट्रेडिंग कंपनी से कुट्टू साबुत व सिंघाड़ा के आटे के नमून भरे गए। रमुमल प्रमोद कुमार के प्रतिष्ठान से साबूदाना व सामक के चावल के नमूने भरे गए। मून ट्रेडर्स से टीम ने सामक के चावल, कुट्टू साबुत व पिसी सौंप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। सहायक आयुक्त डा. चमन लाल ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न प्रतिष्ठाानों से 10 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में मुख्य खाद्य अधिकारी राकेश कुमार, मनोज कुमार, डा. अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button