उत्तर प्रदेशशिक्षा

बीएसए के सामने दिखा शिक्षकों में आक्रोश, कमरे में ही दिया धरना

LP Live, Muzaffarnagar: वर्ष  2005 से पहले निकली निविदा की भर्ती वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने के लिए निदेशालय भेजी जाने वाली फाइल जनपद स्तर पर रोकन का आरोप लगते हुए शिक्षकों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान शिक्षक BSA के कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। BSA ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से वार्ता कर पत्र शिक्षकों की सूची के बारे में जानकारी ली। BSA संदीप कुमार ने शुक्रवार तक सभी शिक्षकों की सूची शासन को भेजने का शोषण दिया। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक पत्रों की सूची तैयार करने का समय है।

खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू के रोकने पर भड़के शिक्षक: बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में मंगलवार की शाम विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक एकत्रित हो गए। शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया तो वहां बीईओ कमलेश बाबू ने शिक्षक को धमका दिया। इसके बाद शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया और बीएसए संदीप कुमार ने मिलने के लिए भीड़ कमरे में घुस गई। करीब 40 शिक्षक वहीं जमीन पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बीकेयू शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम रतन सहित अन्य शिक्षकों ने बीएसए को घेरते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए शासन को भेजी जाने वाली शिक्षकों की सूची रोकने का विरोध किया।

यह शिक्षक रहे मौजूद: मौके पर राम रतन, संदीप तोमर, क्षितिश नेगी, सुधीर कोरिया, लोकेश वशिष्ठ, संजय शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह पुरकाजी, संजीव चौधरी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button