
LP Live, Muzaffarnagar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में षष्ठम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट,एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तौगी और वरिष्ठ प्रवक्ता विश्व दीपक त्रिपाठी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्तर पर भाषा और गणित विषय उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान, गणित और सामाजिक विषय के लिए किया गया। प्रतिभागी शिक्षकों ने शिक्षण संबंधी परिणाम से संबंधित कला क्राफ्ट, पपेट्री का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के टीएमएम बनाएं। कार्यक्रम संयोजक डा. पंकज वशिष्ठ ने बताया कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टीएम का प्रयोग सीखना सीखने के वातावरण को सृजित करने में बहुत प्रभावित होता है। विशेष कर प्रारंभिक कक्षाओं में अवधारणाओं को स्पष्ट करने में कौशल विकास में तथा बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करने की दृष्टिगत इसका प्रयोग बहुत प्रभावित रहा है। टीएम के प्रयोग द्वारा शिक्षक संबंधित परिणाम (लर्निंग आउटकम) की संप्राप्ति सहजता से की जा सकती है। सभी चयनित शिक्षक अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्राथमिक स्तर पर भाषा विषय में शिक्षिका रिंकी पंवार कंपोजिट विद्यालय बधाई कलां, गणित विषय में कोमल शर्मा प्राथमिक विद्यालय दुर्गनंपुर बुढ़ाना का चयन किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान विषय में नेहा शर्मा कंपोजिट विद्यालय बढ़ेडी ब्लॉक सदर, गणित विषय में अंजली धीमान कंपोजिट विद्यालय शहाबुद्दीनपुर तथा सामाजिक विज्ञान में अखलाक उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी ब्लॉक बघरा का चयन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंजलि सिंह, प्रीति माथुर और रीनू रहे।
Post Views: 298













Total views : 116085