
LP Live, Muzaffarnagar: एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा- पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु के राष्ट्रीय आह्वान पर मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी अपने परिवार के साथ एक दिवसीय उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।


अटेवा के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष डा. दीपक कुमार गर्ग ने बताया कि इस बार शिक्षकों का शिक्षक दिवस अलग रहेगा। सभी शिक्षक परिवार संग उपवास करेंगे। यह उपवास कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और सम्मानजनक वृद्धावस्था के लिए पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के लिए रखा जाएगा, जिसके लिए सरकार ने मजबूर कर दिया है। डा. दीपक कुमार गर्ग ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों, कार्यालयों, विभागों में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी अपने परिवार सहित उपवास रखकर केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी एक अक्टूबर को ट्विटर अभियान और 25 नवंबर को दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुंकार रैली में शामिल होंगे।












Total views : 86553