आनलाइन हाजरी के लिए शिक्षकों को मिले सिम कार्ड
LP Live, Muzaffarnagar: जून महीने में ही छुट्टी के बाद खुल रहे परिषदीय विद्यालयों को लेकर विभाग ने आनलाइन हाजरी की तैयारी पूर्ण कर ली है। मुजफ्फरनगर के शिक्षकों को वितरित हो चुके टेबलेट के लिए बीएसए शुभम शुक्ला ने सिम कार्ड का वितरण शुरू करा दिया है। नगर क्षेत्र के कुछ शिक्षकों को बुलाकर कार्यालय में सिम कार्ड दिए गए और सख्त निर्देश दिए कि टेबलेट से ही वह अपनी उपस्थिति लोकेशन के साथ दर्ज करें।
मुजफ्फरनगर में 1526 शिक्षकों को टेबलेट का वितरण हो गया था, लेकिन इसके बाद शिक्षकों ने सिम कार्ड और उसमें इंटरनेट सुविधा दिए जाने की मांग रख दी थी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में विभाग को कई महीने लग गए। अब बीएसए शुभम शुक्ला ने 1526 टेबलेट के लिए सिम कार्ड भी एक्टिवेट करा दिए हैं। इसका वितरण शुरू हो गया है। बुधवार को बीएसए शुभम शुक्ला ने खंड शिक्षा अधिकारी अमर पाल के साथ कार्यालय से सिमों को वितरण शुरू किया। पहले दिन नगर क्षेत्र के शिक्षकों को बुलाकर सिम वितरित किए गए। इस दौरान बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक जुलाई से सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति टेबलेट से ही लगाए। नियमों को पालन नहीं करने पर शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज होगी।